Ips kim sharma biography template


'लेडी सिंघम' किम को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार में फिर 9 IPS का ट्रांसफर, इस बार ADG रैंक के 8 अधिकारी

Last Updated:

Bihar IPS Transfer Posting: गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार पंकज दराद को एटीएस (ATS) का एडीजी बनाया गया है. वहीं उन्हें विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. इनके अलावा सुनील कुमार को अपर एडीजी विशेष शाखा की ज़िम्मेदारी मिली है, वहीं...और पढ़ें

पटना. बिहार में एक बार फिर से आईपीएस अफसर का तबादला किया गया है. दरअसल शुक्रवार की देर शाम गृह विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. गृह विभाग की ओर से जो सूची जारी की गई है उसमें एक को छोड़कर सभी एडीजी (ADG) रैंक के अधिकारी हैं. दरअसल बिहार में लेडी सिंघम के नाम से चर्चित रही आईपीएस किम को अपराध अनुसंधान विभाग का डीआईजी (DIG) बनाया गया है. वहीं गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार पंकज दराद को एटीएस (ATS) का एडीजी बनाया गया है. वहीं उन्हें विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. इनके अलावा सुनील कुमार को अपर एडीजी विशेष शाखा की ज़िम्मेदारी मिली है, वहीं उन्हें ईओयू का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है.

आईपीएस पारसनाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं. वहीं एमआर नायक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का एडीजी बनाया गया है. एस रविंद्रन को एडीजी स्पोर्ट्स बनाया गया है. साथ ही उन्हें राजगीर खेल अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. कमल किशोर सिंह को बजट, अपील, कल्याण का एडीजी बनाया गया है. वहीं अमित कुमार को एडीजी कमजोर वर्ग अतिरिक्त प्रभार मिला है. वहीं इसके पहले भी गुरुवार को सरकार ने एक साथ 29 आईपीएस पदाधिकारी का तबादला किया था जिसमें 15 जिलों के एसपी एक साथ बदले गए थे.

अभी और होंगे तबादले

जानकारी के अनुसार अभी एक और आईपीएस पदाधिकारी की सूची जारी होनी है जिसमें पटना में एसपी रैंक के चार अफसर का तबादला होना है. अभी तबादला की एक और लिस्ट जारी होगी जिसमें पटना में सीनियर एसपी के पद पर तैनात राजीव मिश्रा जिनका प्रमोशन डीआईजी के पद पर हो चुका है का नाम भी शामिल है. इसके अलावा पटना में ग्रामीण एसपी और तीन सिटी एसपी के पद पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है. इस पद पर भी नई अफसर की पोस्टिंग होनी है. इस साल के आखिर में यानी 31 दिसंबर को भी बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसर का तबादला होना तय है. इसमें एसपी रैंक के कई अफसर की प्रोन्नति डीआईजी रैंक में होनी है. इन अफसर में गया के एसएसपी आशीष भारती वैशाली के एसपी हरीकिशोर राय का नाम भी शामिल है.

First Published :

September 14, 2024, 10:25 IST

homebihar

लेडी सिंघम किम को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार में फिर 9 IPS का ट्रांसफर

और पढ़ें